मीटिंग में मौजूद स्कूल ही देंगे प्रस्तुति

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

बड़सर  —स्वतंत्रता दिवस-2018 की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को उपमंडलाधिकारी बड़सर विशाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जसवीर सिंह ठाकुर, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल शर्मा, सीसे स्कूल प्रधानाचार्य बड़सर गौरी शंकर, स्थानीय सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस वर्ष के स्वतंत्रा दिवस समारोह के मुख्य आकर्षक स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व एनसीसी, एनएसएस द्वारा मार्च पास्ट होंगे।  बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में मनाया जाएगा। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया जिन स्कूल प्रतिनिधियों ने मंगलवार को बैठक में भाग लिया, उन्हें ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की अनुमति रहेगी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से संबंधित रिहर्सल 13 अगस्त सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में नरेश पटियाल रीडर व उपमंडलाधिकारी की देखरेख में होगी। इसके अतिरिक्त एनसीसी व एनएसएस द्वारा मार्च पास्ट का अभ्यास भी 13 और 14 अगस्त को इसी स्कूल में साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक उपमंडलाधिकारी की देखरेख में करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App