मुस्लिम महिलाओं का भला नहीं चाहती कांग्रेस

By: Aug 12th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली— सरकार ने संसद के मानसून सत्र को सामाजिक न्याय के लिए समर्पित बताया है और कांग्रेस की दलितों, पिछड़ों और मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए आगे नहीं आने के लिए आलोचना करते हुए देश में उसके विरुद्ध राजनीतिक आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल एवं अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीता मानसून सत्र विगत बीस वर्षों में सर्वाधिक सार्थक सत्र रहा है। लोकसभा ने 118 प्रतिशत और राज्यसभा ने 74 प्रतिशत काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को पराजित कर दिया जिससे संदेश गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एकजुट हैं तथा राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में भी यही बात दोबारा साबित हुई है। ऐसा करके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में आए शाहबानो मामले जैसा इतिहास कांग्रेस ने इस बार पुनः दोहराया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App