मेधावियों को एमएचआरडी से मिलेगी स्कॉलरशिप

By: Aug 9th, 2018 12:01 am

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की मार्च में संचालित की गई जमा दो की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने वाले मेधावी छात्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार (एमएचआरडी) द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। भारत सरकार के सेंट्रल स्कीम के अंतर्गत चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना से संबंधित विवरण स्कोलरशिप डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है। इसके लिए उम्मीदवारों को केंद्र की नई गाइडलाइन के तहत आवेदन करना होगा। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2014-15, 2015-16 और 2016-17 की छात्रवृत्तियों के लिए भी उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। मानव संसाधान विकास मंत्रालय ने छात्रवृत्ति स्कीम के लिए नई गाइडलाइन जारी की है, जो कि शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।  मेधावियों को नई गाइडलाइन के अनुसार ही स्कॉलरशिप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को अपने शिक्षण संस्थानों के मुखिया से सत्यापित करवारक 31 अक्तूबर तक आवेदन करने का समय प्रदान किया गया है। इसके बाद किसी भी प्रकार के आवेदन प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उधर, शिक्षा बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App