यूके की तकनीक अपनाएगा हमीरपुर

By: Aug 22nd, 2018 12:01 am

यूनाइटेड किंगडम के एक्सपर्ट्स पीडब्ल्यूडी को देंगे टिप्स

 हमीरपुर — सड़कों पर बढ़ते हादसों को लेकर यूनाइटेड किंगडम (यूके) के एक्सपर्ट्स लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टिप्स देंगे। यूके से हमीरपुर आ रहे अंतरराष्ट्रीय रोड से टी एक्सपर्ट टोनी मैथ्यू अधिकारियों को सड़कों से जुड़ी नई तकनीक के बारे में बताएंगे। इसके लिए हमीरपुर में 24 और 25 अगस्त को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लोक निर्माण विभाग हमीरपुर जोन के तहत ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के सभी एसई, अधिशाषी अभियंता और एसडीओ भाग लेंगे। वहीं कुछेक जगहों से एसडीओ के स्थान पर कनिष्ठ अभियंता भी इसमें शामिल हो रहे है। चीफ इंजीनियर ऑफिस हमीरपुर के कांफ्रेंस हॉल में यह ट्रेंनिग दी जाएगी। इस दौरान टोनी मैथ्यू अधिकारियों को नवीनतम तकनीक की जानकारी देने के साथ ही उनके साथ जाकर विभिन्न ब्लैक स्पॉट्स साइट्स को भी विजिट करेंगे और उन्हें हादसों के अंदेशों को कम करने की तकनीक बताएंगे। चीफ इंजीनियर बीआर धीमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर सुरक्षा को लेकर आयोजित होने वाले इस सेमिनार को लेकर विभाग के रोड सेफ्टी सैल ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। बहरहाल लोक निर्माण विभाग के लिए यह एक बड़ा मौका है कि जब अंतरराष्ट्रीय रोड सेफ्टी एक्सपर्ट्स के साथ वह आईएमएएपी आरएडीएमएस सॉफ्टवेयर के स्टेट्स  की जानकारी भी साझा कर सकेंगे।  इससे ब्लैक स्पॉट्स पर बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि इससे पहले यूनाइटेड किंगडम के अंतरराष्ट्रीय रोड सेफ्टी एक्सपर्ट्स शिमला, धर्मशाला व मंडी जोन में   ट्रेनिंग दी जा चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App