ये विरोध नया नहीं 2014 से कर रहा हूं सामना

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

हमीरपुर —कुछ कांग्रेसियों के शरीर में भाजपा की आत्मा घुसी हुई है। जब यह आत्मा प्रचंड होती है तो वे ऊल-झलूल बयानबाजी करने लगते हैं। यह कहना है सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा का। मंगलवार को टौणीदेवी में तहसीलदार की कमी को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपने के उपरांत एक सवाल के जवाब में राणा ने कहा कि यह सच है कि सुजानपुर में कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि सुजानपुर की जनता ने एक पूर्व  सीएम के बजाए अगर मुझे जिताया है तो कुछ तो विश्वास होगा उन्हें मुझपर। जहां तक विरोध की बात है तो राणा ने कहा कि ये चार से पांच लोग हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब-जब प्रदेश में चुनाव नजदीक आते हैं तो इन कांग्रेसियों के अंदर बैठी भाजपा की आत्मा प्रचंड होने लगती है। उन्होंने कहा कि ये लोग 2014 से उनका विरोध कर रहे हैं। अब क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो उनके अंदर बैठी भाजपा की आत्माएं फिर प्रचंड होने लगी हैं। राणा ने कहा कि इन आत्माओं को ठीक करने का इलाज भी मुझे आता है। उन्होंने कहा कि अभी वे ये तो नहीं कह सकते कि ये चार-पांच लोग किसके इशारे पर ऐसा कर रहे हैं लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि ऐसे लोग कभी किसी के नहीं होते। ये कभी न अपनी पार्टी के हो पाते हैं न दूसरी पार्टी के। ऐसे लोग चाटुकारिता के सहारे अपना समय निकाल रहे हैं। उन्होेंने कहा कि मुझे इस विरोध से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुजानपुर की जनता मेरे साथ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App