योगी सरकार की अपील, केरल में बाढ़ पीडितों की मदद के लिये आगे आयें

By: Aug 19th, 2018 7:04 pm
योगी सरकार की अपील, केरल में बाढ़ पीडितों की मदद के लिये आगे आयें

लखनऊ  – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लोगों से केरल के बाढ पीड़ितों की सहायता के लिये खुल कर सहायता करने की अपील की है। राहत आयुक्त संजय कुमार ने रविवार को कहा कि बाढ की चपेट में आये केरल के लोगों की मदद के लिये राज्य के लोगों को आगे आने की जरूरत है। उन्होने कहा कि नगद धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से दी जा सकती है। जिला स्तर पर यह धनराशि चेक अथवा ड्राफ्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जा सकती है जबकि आरटीजीएस के माध्यम से सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के खाता संख्या 1378820696, आईएफएससी-सीबीआईएन 0281571 में जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने केरल में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों की मदद के लिए भोजन, पीने के पानी की बोतल, पहनने के लिए कपड़े एवं अन्य आवश्यक जीवनोपयोगी सामग्रियों को वितरित करने के निर्देश दिये हैं। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों तक पहुंचाये जाने वाली राहत सामग्री में भोजन पैकेट एक से डेढ़ किग्रा है जिसमें बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, रस्क, चाॅकलेट, एनर्जी बार, टेट्रा पैक फ्रूट जूस, ओ0आर0एस0 तथा पानी की छोटी बोतल शामिल हैं। श्री कुमार ने बताया कि रेडी टू ईट फूड पैकेट के अलावा बाढ पीडिताे को टी-शर्ट, लुंगी, गमछा, साड़ी, बच्चों के कपड़े, हल्के कम्बल आदि भेजे जा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App