रामपुर में आईपीएच विभाग का फोन स्विच आफ

By: Aug 2nd, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर -भरी बरसात में रामपुर प्यासा है। मुख्य रामपुर में तो आईपीएच विभाग पानी की सप्लाई दे रहा है लेकिन आसपास के क्षेत्रों में समसया विकराल रूप धारण कर रही है। रामपुर के साथ लगते डकोलढ़ में पिछले दस दिनों से पानी की सप्लाई ठप्प पड़ी है। विभाग इसके पीछे एक सप्ताह तक तो ये दलील देता रहा कि जहां से पानी की सप्लाई है वहां पानी में सिल्ट आ रही है इसलिए पानी की सप्लाई को बंद किया गया है। जब मौसम साफ हुआ तो विभाग ने पानी की लाईन टुटने से सप्लाई बंद होने की नई बात सामने ला दी। जिसके बाद आज दिन तक विभाग की लाईन ही दुरूस्त नहीं हो पाई है। आलम ये है कि यहां के लोग लगातार विभाग के कार्यालय व अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन कर रहे है कि आखिर कब उन्हें पानी की सप्लाई दी जाएगी। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि विभाग के अधिकतर नंबर स्वीच आफॅ चल रहे है। यानि कोई भी जबाव देने को तैयार नहीं है कि पानी कब आएगा। ऐसे में लोग सुबह और शाम को पानी के लिए भटक रहे है। आईपीएच विभाग का टेंकर लगाने के पीछे ये तर्क रहता है कि जब पानी की समस्या बहुत ही विकराल रूप में पहुंच जाएगी तो टेंकर लगाया जाएगा। लेकिन इन क्षेत्रों में लोग अपने खर्चे पर टेंकर ला रहे है। ऐसे में विभाग के नियम आम लोगों पर भारी पड़ रहे है। युवक मंडल डकोलढ़ के प्रधान जगदीश भलूनी का कहना है कि ऐसा नहीं है कि पूरे डकोलढ़ में पानी की कमी चल रही है। कुछ प्रभावशाली लोगों के घरों में पानी की सप्लाई दुरूस्त तरीके से चल रही है। लेकिन जिन लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है वहां पर लगातार 10 दिन से अधिक समय हो गया है। ऐसे में साफ है कि आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। वहीं फोन न उठाना या फिर फोन स्वीच आफॅ करना विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम आदमी के प्रति जबावदेही खुद ही बंया करता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोग सड़क पर अपनी खाली बाल्टी लेकर सड़क जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ये समस्या डकोलढ़, अप्पर डकोलढ़, फैनीधार, नोगली, देवटन आदि क्षेत्रों में चली हुई है। इस बारे में जब आईपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता बीएस राजपूत से बात की गई तो कार्यालय से ये जबाव आया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है वह घर में आराम कर रहे है। जबकि सहायक अभियंता सहित कनिष्ठ अभियंता, फीटर का फोन स्वीच आफॅ रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App