राष्ट्रीय समग्र पोषण स्कीम से जुड़ेंगे जनप्रतिनिधि -महिला-युवक मंडल

By: Aug 9th, 2018 12:05 am

 भरमौर —राष्ट्रीय समग्र पोषण योजना को जनजातीय उपमंडल भरमौर में जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रशासन की ओर से कदमताल आरंभ कर दी गई है। इस कड़ी में एडीएम भरमौर ने बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की एक अहम बैठक ली। इसमें विभाग की उपमंडल में चल रही योजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही विभाग को जल्द से जल्द खंड स्तरीय अभिसरण समिति बनाने के आदेश भी जारी किए है। जानकारी के अनुसार एडीएम कार्यालय में बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की, जबकि बाल विकास अधिकारी भरमौर अमर सिंह वर्मा भी इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में राष्ट्रीय समग्र पोषण स्कीम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने के आदेश विभाग को जारी किए गए है। एडीएम भरमौर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य बच्चों और गर्भवतियों में पोषण के स्तर को बढ़ाना है और आगामी तीन वर्षों में कुपोषण को कम करना है। लिहाजा उन्होंने निर्देश दिए है कि योजना को मूर्तरूप देने के लिए विभाग तत्परता के साथ कार्य करें। साथ ही विभाग को खंड स्तरीय अभिसरण समिति बनाने के आदेश भी दिए है। इस पर बाल विकास अधिकारी भरमौर अमर सिंह वर्मा ने एडीएम को आश्वस्त किया है कि जल्द ही समिति का गठन कर लिया जाएगा।  पीपी सिंह ने कहा कि समिति का गठन करने के बाद योजना के साथ युवक-महिला मंडलों, पंचायत राज संस्था के प्रतिनिधियों समेत सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य और स्वास्थ्य विभाग को जोड़ा जाएगा और कुपोषण के स्तर को कम करने हेतु कारगर कदम उठाए जाएंगे। बैठक में एडीएम ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को जल भंडारण टैंकों और जलस्रोतों की सफाई और केमिकल ट्रीटमेंट सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता मंगलदास व देसराज समेत अन्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App