रिंग रेस में अर्णव आशिमा फर्स्ट

By: Aug 31st, 2018 12:10 am

हमीरपुर —सावित्री स्कूल हमीरपुर में विश्व खेल दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसमें फरोग रेस, लेमन रेस, तीन लेग रेस, रिंग रेस, सेक रेस, टनल बॉल जीतमंक एंड नीडल रेस और बास्केटबाल मुख्य रहीं। पहली कक्षा में फ्रॉग तंबम में शिवानी-अभी ने प्रथम, खुशी और देवेंन ने द्वितीय व कृतिका और हर्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया। दूसरी कक्षा में रिंग रेस में अर्णव, आशिमा, प्रतिष्ठा व लवीना ने जीत हासिल की जिगजैग में तीसरी कक्षा की इशिता ऋ यूष साक्षी तान्या केशव ने बाजी मारी लेमन रेस में चौथी कक्षा की अनन्या, सार्थक ने पहला स्थान प्राप्त किया काजल कार्तिक ने द्वितीय और राजवीर नैतिक ने तृतीय स्थान हासिल किया। थ्री लेग रेस में पांचवीं कक्षा के शिवांश और तेनजिंग ने पहला तेजस्विनी स्नेहा ने दूसरा, सोनू आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया टनल बॉल में मिगुल वंशिका लकी तनवी शर्मा रितिका मेहविश आदि बच्चों ने जीत हासिल की सैक रेस में सातवीं कक्षा में मोहित जानवी ने प्रथम स्थान आयुष कोमल द्वितीय तारेश और अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। थ्रेड रेस में दीक्षा में पहला नीलाक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। साक्षी ने तीसरा स्थान और नौवीं कक्षा और दसवीं कक्षा की लड़कियों ने की। पीकिंग में काजल, आंचल चड्ढा ने प्रथम, शिवांगी, आंचल ठाकुर ने तृतीय, कनिका, कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बास्केटबाल में राहिल केशव की टीम ने जीत हासिल की। मुख्याध्यापिका किरण शर्मा ने बच्चों को खेल के माध्यम की जानकारी देते हुए विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App