रिज-लक्कड़ बाजार रोड पर दरारें

By: Aug 23rd, 2018 12:10 am

 शिमला  —शिमला में भारी बारिश से रिज लक्कड़ बाजार मार्ग व डीएवी स्कूल के समीप सड़क पर पड़ी दरारें बढ़ने लगी हैं, जिससे सड़क के धंसने का डर बढ़ गया है। हालांकि एमसी द्वारा सड़क पर दरार पड़ने की शुरुआत में ही इसे भरने का कार्य करवाया गया था, लेकिन बीते दिनों में मूसलाधार बारिश के चलते दरारें बढ़ गई है, जिसके साथ लगते डीआरसी परिसर दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है। यही नहीं दरारों से सड़क के बीच बढ़ रही डीएवी स्कूल को भी नुकसान पहुंचा सकता है।  यही नहीं रिज मैदान से आईजीएमसी को जाने वाली एक सड़क पर गाडि़यों की आवाजाही रहती है, जिसके चलते एमसी प्रशासन को प्राथमिकता के तौर पर सड़क पर पड़ी दरारों का समाधान करने की जरूरत है।  सड़क में धीरे-धीरे बढ़ रही दरारों से परेशान लोग ने एमसी से जल्द समाधान की मांग की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर दरार पड़ने की वजह वॉटर लीकेज बताया जा रहा है, जिसमें एमसी प्रशासन द्वारा लीकेज का काम किया जा चुका है, लेकिन डीआरसी परिसर के पीछे जमा मलबे का अभी तक कोई हिसाब नहीं हो रहा है। परिसर में दुकानदार तुला राम शर्मा का कहना है कि बारिश के दौरान सड़क पर दरार पड़ जाती है और हर साल रोड़ी-रेता डालकर सड़क पर लीपापोथी कर दी जाती है, लेकिन सड़क का सही तरीके से कार्य पूरा नहीं किया जाता। वहीं के.एस. धीमान का कहना है कि सड़क धंस जाने के कारण कई बार लोग गिर जाते है और बर्फ के वक्त तो चलना और भी मुश्किल हो जाता है।  पार्षद अर्चना धवन ने बताया कि दरारों को समय पर भरा जाता है, लेकिन बारिश के कारण बड़ी दरारें के विषय में जल्द ही कोई कदम उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App