रेहलू में तूफान ने उखाड़े पेड़

By: Aug 3rd, 2018 12:08 am

धर्मशाला – शाहपुर क्षेत्र के रेहलू-ठंबा व आसपास के गांवों में गुरुवार को बारिश के बीच हुए तूफान ने खूब कहर बरपाया। करीब आधा दर्जन स्थानों पर तुणी व अन्य पेड़ जड़ से उखड़कर लोगों के घरों व पशुशालाओं पर जा गिरे। इससे लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। अचानक बारिश के बीच आए तूफान से  रेहलू रोड पर यातायात व्यवस्था देपहर बाद से देर शाम तक बंद रही। बिजली की तारें भी कई जगह टूट गईं, जिससे विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है।  गुरुवार दोपहर को बारिश के साथ अचानक आए तूफान ने लोगों को बुरी तरह से डरा दिया। इससे मक्की की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। पहले ही बंदरों के डर से लोगों ने कम मात्रा में बिजाई की थी उस पर तूफान ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। रेहलू के सकोऊ में विजय कुमार के घर पर तुणी के पेड़  गिरने से जहां सड़क मार्ग बंद हो गया, वहीं घर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके अलावा कर्ण परमार की पशुशाला पर भी आम का पेड़ गिर जाने से वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा भी अन्य कई स्थानों पर बारिश व तूफान ने कहर बरपाया है। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App