रैंबो ने आवाज से पहचान लिया मालिक 

By: Aug 19th, 2018 12:05 am

गगरेट  —आपने चोरी के किस्से तो कई सुने होंगे लेकिन एक पालतू कुत्ते को चोरी करने का मामला ऐसा उलझा कि बात पुलिस थाने तक पहुंच गई। हालांकि जिस व्यक्ति पर कुत्ता चोरी करने का आरोप लगा था पहले तो वह कुत्ते का असली मालिक होने का दावा करता रहा लेकिन जब कुत्ते के असली मालिक ने कुत्ते को उसका नाम लेकर पुकारा तो कुत्ता मालिक के पैरों से ऐसे लिपटा कि किसी को यह समझते देर नहीं लगी कि माजरा क्या है। बाद में कुत्ता चोरी करने वाले शख्स को पुलिस को समक्ष लिखित माफीनामा देकर जान छुड़ानी पड़ी। चलेट निवासी युवा कांग्रेेस के उपाध्यक्ष अजय ठाकुर ने रोड विल्लर नस्ल का कुत्ता खरीद कर पाला हुआ है। शुक्रवार रात नंगल जरियालां का एक व्यक्ति कुत्ते को किसी तरह से अपने साथ ले गया। अजय ठाकुर जब घर पहुंचा तो कुत्ते को गायब पाकर उसकी तलाश शुरू की। उसे किसी से पता चला कि नंगल जरियालां का एक व्यक्ति कुत्ता अपने साथ ले गया है। इस पर अजय ठाकुर रात के समय ही नंगल जरियालां की प्रधान के घर पहुंचा लेकिन प्रधान ने रात के समय उस शख्स के घर जाने की बजाय सुबह आने को कहा। सुबह जब अजय ठाकुर ग्राम पंचायत प्रधान के साथ उक्त व्यक्ति के घर पहुंचा तो उसने कुत्ते को अपना पालतू बताते हुए कुत्ता वापस करने से इनकार कर दिया। इस पर अजय ठाकुर ने दौलतपुर चौक पुलिस चौकी में संपर्क किया। पुलिस भी इस अजीब मामले को देखकर उलझन में पड़ गई। उक्त शख्स पुलिस के समक्ष भी कुत्ते पर अपना हक जताता रहा। जब अजय ठाकुर ने अपने कुत्ते रेम्बो को आवाज लगाई तो कुत्ता भागा हुआ अजय ठाकुर के पैरों से लिपट गया। इस पर उक्त व्यक्ति शर्म से पानी-पानी हो गया और अपनी गलती स्वीकार कर ली। पुलिस चौकी दौलतपुर के इंचार्ज राजेंद्र पठानिया ने बताया कि ऐसा मामला पुलिस के पास पहुंचा था और कुत्ता उसके असली मालिक के हवाले कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App