रोपड़ी में आल्टो स्किड होकर खड़ी मारुति से टकराई

By: Aug 12th, 2018 12:01 am

डैहर — राष्ट्रीय उच्च मार्ग-21 पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी  प्राकृतिक आपदा तो कभी लापरवाही और फोरलेन पर बढ़ती बेसहारा पशुओं की तादाद तेज रफ्तार वाहनों के लिए काल सिद्ध हो रही है। ताजा मामले में रोपड़ी नामक स्थान पर लक्ष्मी ढाबे के साथ शनिवार सुबह को सुंदरनगर से सलापड़ की ओर जा रही एक मारुति आल्टो (एचपी 31 सी 1282) सड़क पर एकाएक बेसहारा पशु के आने व उसको बचाने के चक्कर में जोरदार ब्रेक लगाने के कारण स्किड होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य मारुति 800 से जा टकराई। हादसे के वक्त कार में चालक ही मौजूद था, जिसे मामूली चोटें आई हैं, जिसकी पहचान कमलेश निवासी धर्मपुर जिला मंडी के रूप मे हुई है। दुर्घटना में दोनों कारों को काफी नुकसान हुआ है। कार चालक को सुंदरनगर में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती किया गया है। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही सलापड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App