लावारिस पशुओं से तंग भोरंज

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

भोरंज  – उपमंडल भोरंज के विभिन्न कस्बों में लावारिस पशुओं की बढ़ती तादाद से लोगों की आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। लावारिस पशुओं को गोसदन में आश्रय देकर लोगों को राहत पहुंचाने की प्रशासनिक कवायद भी संख्या के आगे दम तोड़ती नजर आ रही है। लावारिस पशुओं की बढ़ी तादाद से जहां ट्रैफिक जाम हो रहा है वहीं, लोगों का चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है। लावारिस पशुओं की टक्कर से चोट खाकर कई राहगीर उपचार के लिए अस्पताल में पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण की जद में आकर शहर की सड़कें पहले ही छोटी पड़ चुकी हैं। ऐसे में लावारिस पशुओं की बढ़ती तादाद ने लोगों की आवाजाही को काफी मुश्किल भरा कर दिया है। लावारिस पशुओं की बढ़ती तादाद के आगे क्षेत्र में  स्थित गोसदन का परिसर भी छोटा पड़ने लगा हैं। लोगों का कहना है कि अगर जल्द लावारिस पशुओं को शहर की सड़कों से न खदेड़ा गया, तो आगामी दिनों में समस्या और विकराल रूप धारण कर लेगी। उन्होंने बताया कि नगर परिषद पशुओं को लावारिस हालत में छोड़ने वाले मालिकों पर कार्रवाई की बात कहकर अपने कर्त्तव्य से इतिश्री कर रही है। उन्होंने जिला व उपमंडल प्रशासन से जल्द शहर की सड़कों को लावारिस पशुओं से मुक्त करवाकर निजात मांगी है। लोगों में भोरंज के प्रधान गरीब दास, ग्राम पंचायत प्रधान हनोह कांता देवी, उपप्रधान हुकम चंद, रतन चंद, रमित, यशवंत, विनय, राजू, टेक चंद, संजीव, धर्म चंद, बलबीर शर्मा, संजय, व्यापार मंडल भरेड़ी के प्रधान अरुण कुमार अरोड़ा, सचिव कर्म चंद सहगल, बलबीर, संजय, नीलम, अनूप, राजेश, सोनू, कमलु इत्यादि ने मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App