लोअर बाजार में जगह-जगह फंसी फायर ब्रिगेड की गाड़ी

By: Aug 12th, 2018 12:07 am

शिमला – राजधानी के लोअर बाजार में दुकानें सड़कों पर सजाई जा रही हैं, वहीं कई दुकानदारों द्वारा यहां खुलेआम और ओवर हैंगिंग की जा रही है। इससे यहां से दमकल वाहन आसानी से गुजर नहीं पा रहे। शनिवार को भी अग्निशमन द्वारा की गई माकड्रिल के दौरान यहां से दमकल वाहन को गुजारने में काफी दिक्कत आई है। पांच मिनट के इस सफर में दमकल वाहन को 12 मिनट लगे। शिमला में लोअर बाजार में माकड्रिल के दौरान दमकल वाहन अक्सर दमकल वाहन फंस रहा है। शनिवार को भी यहां दमकल वाहन फंसा। दमकल विभाग द्वारा यहां सीटीओ से नाज तक शनिवार को माकड्रिल की गी थी, लेकिन यह ट्रायल सफल नहीं रहा। पांच मिनट के इस सफर में दमकल वाहन को बाजार को कवर करने में 12 मिनट का समय लग गया। बताया जा रहा है कि बाजार में जगह जगह दुकानदारों द्वारा की गई ओवर हैगिंग और सडक़ किनारे बैठे तहबाजारियों की दुकानों ने दमकल वाहन को आगे बढ़ने से रोका। नगर निगम शहर के लोअर बाजार पर कब्जा जमाने वालों कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में कई दुकानदारों द्वारा यहां सड़क पर दुकानें सजाई जा रही है। वहीं कई दुकानों के आगे ओवर हैंगिंग खुलेआम की जा रही है। इसके चलते दमकल वाहनों के गुजरने में यहां दिक्कतें आ रही हैं। आम तौर पर यदि बाजार में अवैध कब्जे न हो तो इस पूरे बाजार को पांच मिनट में ही वाहन द्वारा पार किया जा सकता है, लेकिन कब्जों से वाहन को गुजरने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि हालांकि शनिवार को बाजार में माकड्रिल शुरु होने से पहले ही सड़क पर कब्जा जमाने वाले कई लोगों ने अफरा-तफरी में वहां से अपने-अपने सामान उठवा दिए। लेकिन कई तहबाजारी बाजार में दुकानें सजाए बैठे रहे। वहीं इसके अलावा बाजार में कई दुकानों को आगे ओवर हैंगिग की गई थी। इससे इन जगहों से दमकल वाहन को निकलने में दिक्कत हुई।

अगर आग लगी तो…

लोअर बाजार राजधानी शिमला का सबसे पुराना बाजार है। यहां अधिकतर भवन पुराने व लकड़ी के हैं। ऐसे में अगर यहां आग लग जाए, तो यहां दमकल वाहनों को पहुंचाना आसान नहीं होगा। यहां पर बाजार में दुकानें आगे बढ़ाई जा रही हैं। वहीं कई लोग सड़कों पर ही दुकानें सजा रहे हैं। ऐसे में दमकल विभाग द्वारा यहां समय-समय पर दमकल वाहन से मॉकड्रिल की जाती है, लेकिन ओवरहैंगिग और अवैध कब्जों को हटाया नहीं जा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App