लोकसभा नहीं, आपस में लड़ाई का मंच तैयार कर रही कांग्रेस

By: Aug 12th, 2018 12:05 am

ऊना – हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट ने कांग्रेस के जिला सम्मेलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों की तैयारी नहीं कर रही बल्कि आपस में लड़ाई का मंच तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सम्मेलनों में आपसी लड़ाई साफ नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह इन सम्मेलनों में आ नहीं रहे हैं, वह कह रहे हैं कि मुझे निमंत्रण नहीं दिया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के नेता आपस में सिर फुटेल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि धक्का-मुक्की की घटनाएं हो रही हैं। हरिओम भनोट ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस लगातार मिल रही हार से हताश और निराश हो चुकी है और इसी निराशा से बाहर नहीं आ पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है,सरकार बेहतर काम कर रही है और मिशन रिपीट पूर्ण बहुमत के साथ होगा। पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में आएगी। उन्होंने कहा कि रजनी पाटिल सिर्फ भाषण से ही एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रही हैं,जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस का कुनबा पूरी तरह से बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App