वनरक्षकों ने ली गुज्जर की जान

By: Aug 2nd, 2018 12:20 am

भोलाड़ के जंगल में हुआ था हमला, वन विभाग के चार बीट गार्ड गिरफ्तार

रोहडू – रोहड़ू के भोलाड़ के जंगल में गुज्जर पर पहले जानलेवा हमला फिर उसकी तीन दिन बाद मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब तक इस मामले में एक स्थानीय व्यक्ति रविन कुमार उर्फ टुनू को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बुधवार को इस मामले में चार वन रक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार वन कर्मियों में रोहित कुमार (25) पुत्र त्रिलोक चंद गांव टिक्करी पुजारली शिमला, संजय कुमार (30) पुत्र शमशेर सिंह गांव जखोर डाकघर मंडोल तहसील जुब्बल, नवीन कुमार (23) पुत्र रमेश कुमार गांव शामाह तहसील कामरी जिला सिरमौर और दिग्विजय सिंह (37) पुत्र इश्वर सिंह गांव डाडी डाकघर घुंसा तहसील जुब्बल शामिल है। पुलिस की ओर से सभी आरोपियों पर धारा 302, 341 , 452, 323, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से मारने का खुलासा

एसएचओ जुब्बल नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आईजीएमसी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें पूरे शरीर में गहरे जख्म पाए गए हैं और जिसके कारण गुज्जर गुलाम की मौत हुई है।  डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा ने  बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस और भी छानबीन कर रही है। जुब्बल के भोलाड़ में 24 जुलाई को 35 वर्षीय गुज्जर गुलाम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसके बाद घायल गुज्जर को वाहन नहीं मिलने के कारण रोहडू सिविल अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सका। वहीं दूसरे दिन मामले की रिपोर्ट भी पुलिस थाना में भाई की ओर से दर्ज की गई, जिसके बाद गुलाम के भाई ने उसे सिविल अस्पताल रोहडू पहुंचाया, लेकिन खराब हालत के चलते उसे आईजीएमसी के लिए रैफर किया गया। बताया जा रहा है कि वहां से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया, लेकिन माली हालत खराब होने के चलते उसे उसका भाई घर वापस लाया और घटना के तीन दिन बाद  गुलाम का मौत हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App