विधानसभा का मानसून सत्र आज से

By: Aug 23rd, 2018 12:08 am

पहले दिन सिर्फ पूर्व पीएम अटलजी को श्रद्धांजलि, कल से आरोप-प्रत्यारोप का दौर

शिमला — हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार से आरंभ हो रहा है। सत्र के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव रखा जाएगा। पहले दिन इसी पर चर्चा होगी। कुल सात दिन तक आयोजित होने वाली विधानसभा सत्र में कुल 429 प्रश्न सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इसके अलावा नियम-130 के अंतर्गत पांच मुद्दों पर मानसून सत्र में चर्चा संभव है। बजट सत्र में लंबित एक नोटिस को भी मानसून के सत्र में शामिल किया गया है। नियम-62 के तहत सदन को एक नोटिस चर्चा के लिए प्राप्त हुआ है। बताते चलें कि 23 अगस्त सुबह तक पहुंचने वाले प्रश्न और नोटिस लिए जाने का प्रावधान किया गया है। सत्र में कुल सात बैठकें होंगी और 30 अगस्त को गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए एक दिन निर्धारित किया गया है। सत्र में अभी तक सदस्यों से तारांकित-अतांराकित कुल 429 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें 330 तारांकित व 99 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं हैं। इनमें से अधिकतर प्रश्न नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त नियम-62 के अंतर्गत एक सूचना, नियम-101 के अंतर्गत चार सूचनाएं, नियम-130 के अंतर्गत पांच सूचनाएं व नियम-324 के अंतर्गत दो सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, लेकिन नियम-101 के अंतर्गत एक प्रस्ताव पिछले सत्र में प्रस्तुत हुआ था, जिसमें इस सत्र में भी चर्चा होगी। सदस्यों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुख्य मुद्दों को  भी प्रश्नों के माध्यम से उजागर किया है। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने हाल ही में कहा था कि उन्हें पूरा भरोसा है कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों पर सरकार पूरी शिद्दत से जवाब देगी। सदन के पहले दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धाजंलि अर्पित होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेरा विपक्ष से आग्रह रहेगा कि वह शालीनता के साथ अपने मुद्दों को विस सत्र में उठाए। हमारा प्रयास रहेगा कि जनहित के मामलों पर सार्थक चर्चा हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App