शार्ट सर्किट से बाथरूम में रखा सामान राख

By: Aug 20th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर एचआरटीसी वर्कशॉप बिलासपुर के एक घर में बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट होने से बाथरूम में रखे सामान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे बाथरूम के पास लगे मीटर में अचानक शार्ट सर्किट हुआ, जिससे बाथरूम में रखे वाशिंग मशीन, टायलट शीट, टंकी व कपड़े में आग लग गई। जिस पर घर के सदस्यों ने अग्निशमन केंद्र बिलासपुर में जानकारी दी। जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दो अग्निनशमन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। वहीं अग्निशमन केंद्र बिलासपुर के प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि इस आगजनी करीब 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है व करीब 70 लाख रुपए की संपत्ति को बचाया गया है, वहीं स्थानीय लोगों सुरेश कुमार, रमेश व संजय ने बताया कि पहले भी इस क्षेत्र एक घर में लगे तीन मीटर शार्ट सर्किट की वजह से जल चुके हैं। उन्होंने ने बताया कि इस क्षेत्र में अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ने से पहले भी घरों में रखे पंखे, वाशिंग मशीन, मेक्रो वेव आदि विद्युत उपकरण भी जल चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App