शाह-राहुल ने चलाए शब्दों के बाण

By: Aug 12th, 2018 12:02 am

भाजपा के अमित ने कोलकाता में ममता, गांधी ने जयपुर से मोदी पर साधा निशाना

टीएमसी का वोटबैंक बांग्लादेशी घुसपैठिए

कोलकाता- एनआरसी के मुद्दे पर हंगामे के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार कोलकाता में रैली की। इस दौरान अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शाह ने रैली में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया। शाह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए ममता बनर्जी का वोटबैंक हैं, इसीलिए उनकी पार्टी एनआरसी का विरोध कर रही है। शाह ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी की आवाज जनता तक न पहुंचे इसलिए सरकार ने बंगाली चैनलों को भी बंद करा दिया। बीजेपी अध्यक्ष ने कोलकाता में बीजेपी विरोधी पोस्टरों का भी जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल विरोधी नहीं हो सकती, बीजेपी के संस्थापक खुद बंगाली थे।

सिर्फ बातें करती है भाजपा

जयपुर- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से रोड शो का आगाज कर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। वे यहां से रामलीला मैदान तक 13 किमी लंबा रोड शो किया, जिसके बाद रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित भी किया। यह रोड शो करीब तीन घंटे तक चलेगा और रोड शो के जरिए कांग्रेस अपना दमखम दिखाने की कोशिश की। इस रोड शो में राहुल गांधी के साथ राजस्थान के दिग्गज नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी साथ रहे। बता दें कि इस रोड शो में हर 200 मीटर पर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी का स्वागत किया। इससे पहले, बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जयपुर का दौरा कर चुके हैं। लेकिन, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है और कांग्रेस अध्यक्ष चुनावी शंखनाद के लिए जयपुर के मैदान में उतर रहे हैं। इस रैली में करीब एक बजकर पांच मिनट पर राहुल गांधी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचें थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App