शिक्षा के मंदिरों पर मौसम भारी लंबापट्ट स्कूल का कमरा ढहा

By: Aug 9th, 2018 12:20 am

नगरी – राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंबापट्ट का एक स्लेटपोश कमरा बारिश से ढह गया। स्कूल के मुख्य शिक्षक परस राम ने बताया कि इस घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान व खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी पालमपुर को भी दे दी गई है। हादसे में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है।

जंदराह स्कूल का भवन गिरा

बड़ोह — तहसील बड़ोह के अंतर्गत आने वाले गांव जंदराह के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का एक कमरा भारी बारिश की वजह से गिर गया। बुधवार को छुट्टी होने की वजह से स्कूल में कोई नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उपप्रधान अनीता देवी ने कहा कि अब दूसरा कमरा भी असुरक्षित हो गया है।

छोटा दड़ा नाले में बाढ़ सड़क बही

मनाली — छोटा दड़ा के पास बहने वाले नाले में बाढ़ आ जाने से काजा-ग्रांफू सड़क पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई है। बाढ़ की भेंट 100 मीटर सड़क भी चढ़ गई है। सड़क के दोनों छोरों पर सैकड़ों सैलानी भी फंस गए हैं।  बीआरओ के जवान मंगलवार रात से ही मार्ग बहाली में जुट गए हैं। सड़क का हिस्सा बह जाने से लोगों को दिक्कतें तो झेलनी पड़ रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App