शिक्षा को 1055.05 करोड़ का बजट

By: Aug 17th, 2018 12:02 am

देहरादून— शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय सभागार में सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। शिक्षा मंत्री द्वारा सीबीएससी पाठ्यक्रम के गैर शासकीय विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों के अतिरिक्त कतिपय विद्यालयों द्वारा लगाई गई अन्य पुस्तकों में एनसीईआरटी के दरों से ज्यादा मूल्य न रखने के उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप रिपोर्ट तैयार कर उच्च न्यायालय तथा शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके लिये शिक्षा मंत्री द्वारा देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। देहरादून में अपर राज्य परियोजना निदेशक डा. मुकुल सती, नैनीताल में सयुंक्त निदेशक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य, हरिद्वार में संयुक्त निदेशक भूपेंद्र नेगी तथा ऊधमसिंह नगर में उपनिदेशक आनन्द भारद्वाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि शिक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है इसलिए शिक्षा विभाग में हड़ताल नही होनी चाहिए। इस पर विभागीय अधिकारियों को लगातार नजर रखनी चाहिए। उन्होंने पूर्व में जारी आदेश जिसमें 10 छात्र संख्या से कम वाले विद्यालयों को निकट के स्कूल में मर्ज करने के प्रकरणों में कतिपय संदिग्ध प्रकरणों की पुनः जांच करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App