शिवाना हिल्ज होटल में हाईटेक सुविधा

By: Aug 20th, 2018 12:10 am

सोलन  —सोलन-कंडाघाट मार्ग पर चंबाघाट के समीप रविवार को शिवाना हिल्ज होटल का शुभारंभ हुआ। होटल का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने किया। इस मौके पर सांसद वीरेंद्र कश्यप, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, भाजयुमो अध्यक्ष भरत साहनी, लक्ष्मी दत्त, तीर्थानंद भारद्वाज सहित कई लोग शामिल थे। होटल के संचालक अंकित अग्रवाल ने बताया होटल शिवान हिल्स सोलन की खूबसूरत वादियों में खोला गया है। होटल में लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि होटल में पर्यटकों के हिसाब से सभी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह उनका सपना था, जो आज पूरा हुआ है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन सीजन में पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षक पैकेज तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि होटल में लिफ्ट सहित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। होटल की बालकॉनी से शिमला एवं चायल के अलावा करोल की पहाडि़यों के दर्शन किया जा सकते हैं। उन्होंने कहा होटल के कमरों को बिलकुल आधुनिक तकनीक से बनाया गया है, ताकि देशी-विदेशी पर्यटक अपनी यात्रा को मंगलमय बना सके। उन्होंने कहा कि होटल को बनाने के लिए सरकार की ओर से जारी सभी मापदंडों को पूरा किया गया है। इस दौरान अशोक अग्रवाल सहित उनका पूरा परिवार एवं स्टाफ मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App