श्रीआनंदपुर साहिब में अवैध कब्जों पर प्रशासन का डंडा

By: Aug 26th, 2018 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब— लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते दुकानदारों द्वारा किए गए नाजायज कब्जों को नगर काउंसिल अधिकारियों द्वारा पुलिस की सहायता से हटा दिया गया है, जिससे शहरवासियों ने सुख की सांस ली है। यहां यह वर्णनयोग्य है कि बस स्टैंड से शहर की तरफ जाती बाएं हाथ नगर काउंसिल ने रेहड़ी-फड़ी वालों की जगह अलॉट की हुई है और चेतावनी दी हुई है कि जितनी जगह अलॉट की गई है, उससे एक कदम भी आगे न बढ़ाया जाए, क्योंकि इस तरह नाजायज कब्जों के कारण मुख्य सड़क पर जाम लग जाता है, लेकिन रेहड़ी-फड़ी वालों ने नगर काउंसिल अधिकारियों की इस चेतावनी का असर इन रेहड़ी-फड़ी वालों पर कुछ देर ही रहा है और दोबारा ये लोग दी गई निश्चित जगह से 10-12 फुट आगे मुख्य सड़क पर आ जाते हैं, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर नगर काउंसिल के इंस्पेक्टर हरजीत सिंह, अमरीक चंद बेदी, क्लर्क गुरदेव सिंह व सुरिंद्र कुमार द्वारा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई सोहन व पुलिस टीम की सहायता से रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App