श्रीनगर-जम्मू एनएच दूसरे दिन भी बंद, सैकड़ों गाडि़यां फंसी

By: Aug 27th, 2018 12:02 am

श्रीनगर – कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला तीन सौ किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) भू-स्खलन और भारी बारिश के कारण रविवार को दूसरे दिन भी बंद रहा। विभिन्न जगहों पर छह सौ से अधिक अधिक वाहन फंसे हुए हैं। इन वाहनों में जरूरी सामानों और फलों से लदे ट्रक, तेल टैंकर तथा यात्री वाहन हैं और इनमें सबसे अधिक यात्री वाहन शामिल हैं। लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग तथा ऐतिहासिक मुगल रोड यातायात के लिए खुला हुआ है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मगरकोट रामबन में भारी भू-स्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू एनएच दूसरे दिन भी बंद रहा। उन्होंने बताया कि राजमार्ग की मरम्मत करने वाला सीमा सड़क विभाग (बीआरओ) अत्याधुनिक मशीनों तथा कर्मचारियों की मदद से मलबे को हटाकर यातायात बहाल करने में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि बीआरओ तथा राजमार्ग पर तैनात यातायात पुलिस अधिकारियों की इजाजत मिलने के बाद ही राजमार्ग पर वाहनों के परिचालन की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह बारिश होने के कारण मलबा हटाने का काम बाधित हुआ। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि वह रोड की स्थिति का पता लगाए बिना राजमार्ग पर यात्रा करने से परहेज करें। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर फंसे वाहनों के निकलने के बाद ही नए वाहनों के परिचालन की इजाजत दी जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर छह सौ से अधिक वाहन फंसे हैं, जिनमें चार सौ यात्री वाहन हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App