सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस  

By: Aug 28th, 2018 12:10 am

ऊना —शिमला में 24 अगस्त को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की युवा कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। युवा कांग्रेस का कहना है कि युकां कार्यकर्ता शांतिपूर्णी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार के ईशारे पर पुलिस कर्मियों ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। युवा कांग्रेस ने सरकार को चेताया है कि यदि युवा कांग्रेस पर हमला करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। सोमवार को युवा कांग्रेस ऊना ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विरोध रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया, ताकि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। युवा कांग्रेस के प्रदर्शन की अगवाई ऊना सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल मेनन ने की। उन्होंने कहा कि शिमला में 24 अगस्त को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरकार के ईशारे पर पुलिस कर्मियों ने जानबुझ कर लाठीचार्ज किया है। इसमें कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को दबाने के लिए जो प्रयास किए गए है वह निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी असफलता को छिपाने को लेकर इस तरह का लाठीचार्ज करवाया है, जिसे युवा कांग्रेस सहन नहीं करेगी। राहुल मेनन ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। विकास कार्य ठप हो चुके हैं। नशे पर लगाम नहीं लग पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकर की ओर से विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इस दौरान पर लोकसभा महासचिव गोपाल सैणी, अखिल अग्निहोत्री, राघव राणा, वरुण पूरी, हरोली प्रशांत भारद्वाज, अमरजीत सिंह, नीरज, चिंतपूर्णी अनुज धीमान, ईशान ओहरी, रोहन द्विवेदी, रोहित कनव, संदीप कुमार, ईशा, काशिव मोहम्मद, सुशांत बाली, आलिव मोहम्मद, साहिल, सचिन, आशीष, शान ठाकुर, शुभम जोशी, अजय, मनिदर, साहिल, मुकेश, बबलू, साहिल, रतीफ, रॉकी, गगनदीप, सुनील कुमार, अमन कुमार, मनी रठोर, लक्की नाहर, यशप्रीत, प्रदीप रत्न, सचिन नाहीर, जरनैल सिंह, प्रदीप कुमार, सौरव भारद्वाज, निखिल सहोड़ सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App