सदन में विपक्ष का हंगामा, दो बार वाकआउट

By: Aug 24th, 2018 9:26 pm

शिमला — हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में शुक्रवार को विपक्ष ने दो बार वाकआउट किया। एक तो युवा कांग्रेस प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज के आरोप में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन न मिलने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने वाकआउट किया और  इससे पहले कानून व्यवस्था पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव की अनुमति न मिलने से नाराज विपक्ष जोरदार हंगामे के साथ सदन से बाहर निकल गया। दोनों ही बार विपक्ष ने सदन के भीतर और बाहर सत्तापक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के वाकआउट को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि इसके पीछे राजनीतिक हित साधा गया है। युवा कांग्रेस का सदन के बाहर धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है। विपक्ष के नेताओं की वहां हाजिरी भरना राजनीतिक मजबूरी है। इस कारण विपक्ष अपना सियासी हित साधने के लिए सदन से बाहर चला गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App