सरकारी स्कूलों में भरे सी एंड वी के पद

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

हमीरपुर —सरकारी स्कूलों में छात्रों को अब स्टाफ की कमी नहीं खलेगी। शिक्षा विभाग ने खाली पदों को भरना शुरू कर दिया है। हमीरपुर में हिंदी व ड्राइंग मास्टर के 25 पद भर दिए हैं। जो पद खाली रह गए हैं, उन्हें भी जल्द ही भरा जाएगा, ताकि किसी भी स्कूल में स्टाफ की कमी से छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो सके। उल्लेखनीय है कि हमीरपुर जिला में सी एंड वी अध्यापकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं। इसके चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा कमीशन पास कर 15 एलटी व 10 ड्राइंग मास्टर को जिला के विभिन्न स्कूलों में तैनाती दे दी है। जो पद रिक्त रह गए हैं, उन्हें भी जल्द भरा जाएगा। शिक्षा विभाग ने खाली पदों को भरने के लिए जेबीटी व टीजीटी की बैचवाइज भर्ती भी शुरू कर दी है, ताकि सरकारी स्कूलों में कोई भी पद खाली न रह सके। सूत्रों की मानें तो स्कूलों में सीएंडवी की पोस्टें अधिक खाली चल रही हैं। जिन्हें लंबे समय से भरा नहीं गया था। इसके चलते छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी। जिला भर के स्कूल बुधवार से शुरू हो रहे हैं। छात्रों को पहले दिन से ही खाली पदों पर नए अध्यापकों की तैनाती मिलेगी। छात्र अब मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App