सरवीण बोलीं, हर शहर होगा चकाचक

By: Aug 26th, 2018 12:05 am

बद्दी —शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ठोस कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए प्रयासरत है तथा प्रदेश में ठोस कचरे के प्रभावी निपटारे के लिए समूह आधार पर ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरवीण चौधरी शनिवार को बद्दी में सोलन तथा सिरमौर जिलों में स्थानीय शहरी निकायों द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के विषय में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहीं थीं। सरवीण चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न स्रोतों से निकलने वाले ठोस कचरे का प्रबंधन शहरी निकायों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। राज्य सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रदेश में समूह आधार पर ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित किए जाएं, ताकि तेजी से विभिन्न शहरों के ठोस कचरे का वैज्ञानिक आधार पर निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में ठोस कचरे के प्रबंधन के लिए बद्दी समूह के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। मंडी समूह के लिए भी शीघ्र ही निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं, जबकि कुल्लू जिला के मनाली में इस दिशा में कार्य प्रगति पर है।  शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक पग उठाए गए हैं। वहीं  स्थानीय शहरी निकायों को पार्किंग के लिए इस वर्ष बजट में दस करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने द्योगों के कचरे के वैज्ञानिक निपटारे पर बल दिया। शहरी विकास विभाग के निदेशक डा. डीके गुप्ता ने कार्यशाला के आयोजन पर प्रकाश डाला तथा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर दून क्षेत्र की पूर्व विधायक विनोद चंदेल, मदन लाल, सोलन तथा सिरमौर जिलों के विभिन्न स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधि, प्रशांत देष्टा, पुलिस उप अधीक्षक बद्दी खजाना राम व अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App