सर्वहितकारी के दो शूटर नेशनल के लिए चुने

By: Aug 30th, 2018 12:02 am

तलवाड़ा — शूटिंग जहां मन की एकाग्रता का अभ्यास है, वहीं आत्म सुरक्षा, आत्म विश्वास एवं स्वाभिमान जैसे गुणों में वृद्धि करने का सशक्त साधन है। ये विचार बुधवार को सर्वहितकारी विद्या मंदिर के प्रिंसीपली देशराज शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स सत्यम व अनमोल को 28वीं मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के लिए विदा करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि 12 पंजाब वटालियन होशियारपुर के कमांडिंग अफसर कर्नल संदीप कुमार व ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एचएसएस चटवाल जालंधर के मार्गदर्शन में छात्र सत्यम एयर रायफल तथा अनमोल ओपन साइट-थ्रीपी प्री-नेशनल चंडीगढ़ में सफलता प्राप्त करने वाले होनहार कैडेट हैं। एएनओ श्वेता शर्मा ने बताया कि सत्यम व अनमोल स्कूल में लगातार शूटिंग अभ्यास करने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एनसीसी शूटिंग कैंप होशियारपुर में भी बढि़या प्रदर्शन किया था। नेशनल रायफल एसोसिएशन द्वारा चेनई में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दोनों छात्रों को अपने माता-पिता तथा विद्यालय का गौरव बढ़ाने हेतु प्रबंध समिति के प्रधान प्रिंसीपल जेणर सोनी ने बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App