सलोह में दिखे संदिग्ध

By: Aug 12th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक – क्षेत्र के गणु मदवाड़ा गांव में शुक्रवार रात्रि को तीन घरों में हुई चोरी का मामला अभी नहीं सुलझ पाया है। इसमें अज्ञात चोर ज्वेलरी सहित नकदी पर हाथ साफ कर गए थे, उसे पुलिस अभी सुलझा नहीं पाई थी कि शुक्रवार रात्रि सलोह बैरी गांव में तीन-चार संदिग्ध युवक दिखने से सारी रात लोग दहशत में रहे। शुक्रवार रात्रि साढ़े दस बजे एक घर के समीप तीन, चार लोग दिखे। इस पर स्थानीय युवा हरकत में और लाठी, डंडे इत्यादि से लैस होकर उनकी तलाश में जुट गए। युवाओं के सक्रिय होते ही संदिग्ध अंधेरे का लाभ उठाकर रफूचक्कर हो गए अन्यथा वो चोरी जैसी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। स्थानीय वासियों सुरेंद्र सिंह, विक्रांत, वरिंद्र, रवि, रजत, दीपक, मनीष, पंकज, सोनू इत्यादि ने बताया कि गुरुवार रात्रि तीन चार संदिग्ध घरों के समीप दिखे जिस पर उन्होंने शोर मचाया और संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि गांव के युवक मध्यरात्रि ढूंढते रहे परंतु उनका कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने बताया कि सलोह बैरी में संदिग्ध दिखने की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उधर, डीएसपी अंब मनोज जम्वाल का कहना है कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। उन्होंने जनता से अलर्ट रहने का आह्वान करते हुए कहा की जनता अपने स्तर पर भी इस दिशा में सतर्कता बरते। किसी भी संदिग्ध की सूचना तत्काल पुलिस थाने को दे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App