सालिग राम का बाल बांका नहीं कर पाता सांप

By: Aug 25th, 2018 12:07 am

दाड़लाघाट – कई बार हमारे आसपास के परिवेश में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिन पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है। भला कौन विश्वास कर सकता है कि किसी व्यक्ति को हर वर्ष सांप काटता हो और 15 वर्ष से लगातार काट रहा हो फिर भी वह व्यक्ति जिंदा रहे? लेकिन यह सत्य घटना दाड़लाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत धुंधन के गांव म्याना की है। इस गांव के विद्वान पंडित सालिग राम को हर वर्ष रक्षाबंधन के आसपास के दिनों में सांप काटता है और यह सिलसिला 15 साल से जारी है। 15 बार सांप के काटने पर भी पंडित सालिग राम बिलकुल स्वस्थ हैं। वे चार दिन तक अर्धचेतना में रहकर फिर स्वस्थ हो जाते हैं। इस बार भी दो दिन पूर्व रास्ते में चलते-चलते उन्हें सांप काट गया। उन्हें मूर्छित अवस्था में हनुमान बड़ोग के प्रधान कृष्ण सिंह कंवर ने देखा और शीघ्रता से सांप का विष उतारने वाले लोगों को बुलाया तथा झाड़-फूंक करके उनका इलाज करवाया। अब वह धीरे-धीरे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उनके दिल में तेज धड़कन और शारीरिक कमजोरी कई दिन तक रहती है। इसका इलाज करने वाले जीतराम ग्राम पंबड़ सरयांज व शेर सिंह गांव कसमली सरयांज, कृपा राम गांव ठेढू  सरयांज, सुंदर गांव ठेढू सरयांज इनकी झाड़-फूंक से और जड़ी बूटियों से ठीक करते हैं। पंडित सालिग राम का कहना है कि वे पहले गुगा मंडली में गाना पार्टी के साथ गाने बजाने का काम करते थे, उनकी पार्टी वालों से कुछ कहा सुनी हो गई पार्टी वालों ने इन्हें नाजायज तंग करके पार्टी से निकाल दिया था, जिससे वह संभवतः दैविक प्रकोप से ग्रसित हो गए, उनका मानना है शायद उसी दैवीय दोष के कारण सांप मुझे प्रतिवर्ष काट जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App