सिंचाई, बाढ़ के लिए अलग से बने सर्किल

By: Aug 11th, 2018 12:03 am

मंडी— प्रदेश सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग अभियंता संघ की बैठक विभागीय मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस मंडी में संपन्न हुई। बैठक में विभागीय अभियंताओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।  इनमें विभाग में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए अलग विंग का सृजन, सहायक अभियंता, अधिशाषी अभियंता व अधीक्षण अभियंता के पद पर रेगुलर प्रोमोशन, 4-9-14 वर्ष के सेवाकाल उपरांत समयबद्ध वित्तीय लाभ सुनिश्चित करना आदि प्रमुख रहे। योजना एवं अंवेषण इकाई शिमला में तैनात अधीक्षण अभियंताओं का पदनाम उप-मुख्य अभियंता करना, सचिवालय में एक अधिकारी स्तर पर अभियंता की नियुक्ति  करना, सहायक अभियंताओं की क्रय शक्ति को 500 से बढ़ाकर 2500 रुपए करना आदि मांगें शामिल हैं। वहीं मंत्री ने संघ की मांगों पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में संघ के अध्यक्ष ईं. राजेश बक्शी, नवीन पुरी, दीपक गर्ग, अनिल वर्मा, पंकज ब्यास, सत्या शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा, उपेंद्र वैद्य, ललिता कुमारी, सुनील कनोत्रा, छबील चंद, अरुण शर्मा व विवेक हाजरी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App