सिरमौर को मिली नई सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

नाहन – जिला सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी के रूप में वरिष्ठतम शारीरिक शिक्षक मीना बाम ने उपनिदेशक कार्यालय एलिमेंटरी जिला सिरमौर में ज्वाइन किया। जिला सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बतौर सबसे सीनियर शारीरिक शिक्षक के रूप में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीपलीवाला में कार्यरत मीना बाम को खेल के क्षेत्र में एक लंबा तुजुर्बा है। उन्होंने बुधवार को उपनिदेशक कार्यालय नाहन एलिमेंटरी में बतौर एडीपीईओ के रूप में ज्वाइन किया। मीना बाम ने जून, 1987 में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बतौर शारीरिक शिक्षा ज्वाइन किया था। उसके बाद लगातार वह जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में मीना बाम का अहम योगदान रहा है तथा उनके द्वारा तैयार दर्जनों खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिला सिरमौर का नाम रोशन कर चुके हैं। मीना बाम ने इससे पूर्व उच्च विद्यालय गलानाघाट, माजरा, विक्रमबाग, हरिपुरखोल, माजरा के अलावा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीपलीवाला में सेवाएं दी हैं। पिछले करीब 31 वर्षों से मीना बाम को प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षा का एक लंबा तुजुर्बा है।  नाहन में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी के रूप में ज्वाइन करने के बाद जिला सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग में स्कूल स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को उनका मार्गदर्शन मिलेगा। उधर मीना बाम के बतौर एडीपीईओ के रूप में ज्वाइन करने का जिला सिरमौर शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ ने स्वागत किया है। संघ के जिला अध्यक्ष वीर सिंह, वरिष्ठ सदस्य सतीश पुंडीर, सुरजीत, अजय शर्मा, सोना देवी, अलका महिंद्रा, चंद्रकला आदि ने मीना बाम की नियुक्ति का स्वागत किया है तथा कहा कि उनकी अगवाई में जिला सिरमौर के खिलाड़ी जिला के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App