सीसीटीवी बताएगा… कौन फैला रहा गंदगी

By: Aug 21st, 2018 12:05 am

बिलासपुर —अब शहर में गंदगी फैलाने वालोें की खैर नहीं। शहर के मुख्य चौराहों पर जल्द ही जिला प्रशासन सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। जिससे पूरे शहर में सीसीटीवी पैनी नजर रखेगा। इस दौरान अगर कैमरे में कोई भी व्यक्ति गंदगी फैलाता पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोमवार को उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि बेकार पड़े प्लास्टिक का सदुपयोग करने के लिए मार्डन सड़कों के रूप में प्रयोग में लाने के लिए संभावनाएं तलाशें तथा प्रायोगिक तौर पर शहर के समीप के संपर्क मार्गों को बनाने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से न केवल शहर में प्लास्टिक के कचरे से निजात मिलेगी बल्कि पर्यावरण का संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि प्रयोग के तौर पर लोक निर्माण विभाग शहर के समीप के मार्गों में इन प्रयासों को अमलीजामा पहनाने के लिए आवश्यक पग उठाएं। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को स्वच्छ सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए समस्त जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे चिन्हित स्थलों पर ही कूड़ा कचरे का निष्पादन करना सुनिश्चित बनाएं, जगह-जगह पर कूड़ा-कचरा फेंकने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनयनादेवी जी में मेलों के दौरान भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए प्रयोग में लाए गए ड्रोन के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए अन्य स्थलों पर भी ड्रोन को संचालित करने की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा।इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, उपनिदेशक कृषि डां. डीएस पंत के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App