सुजानपुर में बिजली कटते ही आफिस की ओर भागे लोग

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

सुजानपुर —बिजली बोर्ड के रुपयों पर कुंडली मार बैठे सुजानपुर के कुछ डिफाल्टर एक दिन भी बिना विद्युत के नहीं रह पाए। मंगलवार को बोर्ड ने जैसे ही इनके कनेक्शन काटे, दौड़कर बोर्ड कार्यालय पहुंच गए। यहां पहुंचकर बकाया राशि सहित उन्होंने पेनेलिटी का भुगतान किया है। इसके बाद बोर्ड ने इनके विद्युत कनेक्शन बहाल कर दिए।  बताते चलें कि विद्युत बोर्ड सुजानपुर में मंगलवार को ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई जो बिजली बिल जमा करवाने में आनाकानी कर रहे थे। इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने महीनों से बिजली बिलों की राशि नहीं भरी। विद्युत बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों ने सुजानपुर मुख्य बाजार के साथ वार्ड का दौरा किया। सूची के अनुसार जिन्होंने बिल जमा नहीं करवाए थे, उनके मीटर कनेक्शन काट दिए गए। बोर्ड कार्रवाई में दो दर्जन दुकानदार एवं रिहाइशी मकानों में रहने वाले उपभोक्ता पकड़ में आए। इसके तुरंत बाद उपभोक्ताओं ने बिजली बिल चुकता कर दिया। बोर्ड की एक दिन की कार्रवाई में 75 हजार रुपए राजस्व जुटाया गया है। विभाग के एसडीओ हेमराज ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App