सुन्नी कालेज में वैशाली मिस-रोहित चुने मिस्टर फ्रेशर

By: Aug 6th, 2018 12:05 am

सुन्नी -राजकीय महाविद्यालय सुन्नी जिला शिमला में फ्रेशर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पवन कुमार सलारिया बतौर मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। फ्रेशर विद्यार्थियों द्वारा रैंप वॉक, इंटेलिजेंस रॉउंड टैलंट रांउड प्रस्तुत किया गया। प्रांजल को मिस्टर फ्रेशर, वैशाली शर्मा, मिस फ्रेशर, रोहित फर्स्ट रनर, साक्षी फर्स्ट रनर अप और मिस्टर और मिस परसनलटी क्रमशः जाकिर मलिक व हर्ष लता को चुना गया। कार्यक्रम में लगभग 700 विद्यार्थियों, प्रेस व पुलिस प्रशासन सहित महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने समारोह का लुत्फ  उठाया व सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भरपूर प्रंशसा की तथा सभी चश्मदीदों ने आज तक महाविद्यालय में बनाये गये समारोह की तुलना में इसे ऐतिहासिक समारोह करार दिया जिसका श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य के अनुसार महाविद्यालय के विद्यार्थियों शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग को जाता है। निर्णायकों की भूमिका में प्रो. नरेंद्र वर्मा, प्रो. नरेंद्र पॉल व प्रो. श्रद्वा शॉडिल ने विशेष योगदान दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों व मेहमानों के लिए घाम का आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App