सुबाथू में डेंगू की दस्तक से हड़कंप, छावनी अस्पताल टेस्ट करवाने पहुंच रहे लोग

By: Aug 31st, 2018 12:38 pm

सुबाथू छावनी के आसपास के इलाकों में 18 लोगों को डेंगू होने की खबर मिलते ही क्षेत्रवासी सक्रिय हो गए हैं। आलम यह है कि लोग चेकअप करवाने के लिए छावनी अस्पताल पहुंच रहे हैं। सुबह से ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। अस्पताल के डाक्टर मनु शर्मा सभी को टेस्ट करवाने की सलाह दे रहे हंै, ताकि इस खतरनाक वायरस से बचा जा सके। गौर हो कि बद्दी, परवाणु के बाद डेंगू ने सुबाथू के साथ लगते 11 गावों में दस्तक दे दी है। यह वजह है कि लोगों ने ऐहतियात बरतते हुए अस्पताल का रुख शुरू कर दिया है। उधर, चिकित्सक मनु शर्मा का कहना है कि अभी तक डेंगू के 25 मामले आए हैं, जिसमे से 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App