सेंट सोल्जर स्कूल की छात्राओं ने आईटीबीपी जवानों को बांधी राखी

By: Aug 25th, 2018 12:02 am

जालंधर- प्यार, स्नेह, विश्वास का प्रतीक पर्व राखी सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स द्वारा इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस फोर्स के वीर-जवानों को राखी बांधकर मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री, 200 के करीब छात्राएं आईटीबीपी के सेकंड कमांडेंट अफसर रमेश चंद भाटिया और बढ़ी संख्या में आईटीबीपी के जवान उपस्थित थे। सेंट सोल्जर छात्राओं जसमन, नेहा, अनमिका, जश्न, अमृता, जसनीत, अंकिता, किमरन, अंजलि, आशी, दिव्या, किरणप्रीत, मनप्रीत, प्राक्षि आदि ने वीर-जवानों के माथे पर तिलक और कलाई पर सुंदर राखी सजाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वीर-जवानों ने छात्राओं के सिर पर हाथ रखकर हमेशा उनकी सुरक्षा करने का वचन दिया। श्रीमती चोपड़ा और सेकेंड कमांडेंट अफसर रमेश चंद भाटिया ने सभी को राखी के पर्व की बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App