सेब के ट्रक तले पिसी कार

By: Aug 31st, 2018 12:10 am

शिमला —राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसे में एक कार पर ट्रक के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया। यह हादसा ढली के समीप हसन वैली में देर रात को हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। शिमला में ढली थाने के तहत एक कार पर सेब से लदा ट्रक पलट गया, जिससे कार दब गई। हादसे में कार चालक युवक की मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बुधवार मध्यरात्रि को नेशनल हाई वे नंबर पांच पर हसन वैली के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार सेब से लदा एक ट्रक नारकंडा से महाराष्ट्र के लिए सेब लेकर जा रहा था कि हसन वैली के समीप उतराई में यह अचानक असंतुलित होकर पहाड़ी की तरफ गिर गया। यह ट्रक ढली की ओर से आ रही कार के ऊपर जा गिरा। इस कार में दो युवक सवार थे। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन सेब से लदा होने के कारण ट्रक को हटाना आसान काम नहीं था। हादसे की सूचना अग्निशमन दल को भी दी गई। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। अग्निशमन दस्ते ने हाइड्रा मशीन की मदद से इस ट्रक को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वहां से हटाया। ट्रक की चपेट में आई कार में सवार युवक बुरी तरह दब गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार एक अन्य युवक को बचाव दस्ते ने सुरक्षित निकाल लिया। मृतक युवक की पहचान मनोज निवासी फागू के तौर पर हुई है। वहीं, इसमें घायल युवक संदीप मुंडाघाट का रहने वाला है।  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस हादसे में ट्रक चालक लुधियाना निवासी गुरदीप और क्लीनर को भी चोटें आई हैं, इनको भी आईजीएमसी में उपचार के लिए ले जाया गया। उधर, एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App