सैनवाला-अंबवाला स्कूल में रोपी हरियाली

By: Aug 9th, 2018 12:09 am

नाहन – विश्व की सबसे अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब के नाहन क्लब द्वारा  बुधवार को  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंबवाला में वन महोत्सव को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण किया गया। लायंस क्लब नाहन ने इन दोनों पाठशाला में नीम, गुलमोहर, गुटिका व आंवला अनेक फूल व फलदार 50 व 25 पौधों को रोपा। लायंस क्लब नाहन के प्रधान लायंस सुखदेव सिंह चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण हेतु कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पर्यावरण का हमें उसी प्रकार ध्यान रखाना चाहिए, जिस प्रकार हम अपने परिवार का ध्यान रखते हैं। पर्यावरण की रक्षा करना और इसे बढ़ाना हमारा कर्त्तव्य है। लायंस क्लब नाहन ने सभी से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम में पौधारोपण करें यह सबसे उपयुक्त समय होता है। इस मौके पर क्लब से अनिल मल्होत्रा,  विनित अग्रवाल, अंबवाला सैनवाला पंचायत के प्रधान  संदीपक, वार्ड सदस्य  संदीप चौहान, पंचायत के वरिष्ठ नागरिक एसआर शर्मा, प्रधानाचार्य  अर्पणा गोयल, प्रशिक्षु प्राध्यापिकाएं व अन्य स्टाफ  और स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App