सोनिया-देवगौड़ा और मैं पीएम की रेस में नहीं

By: Aug 7th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली — लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवार कौन होगा, इस पर लगातार बहस जारी है। कुछ दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने ममता बनर्जी के नाम पर सहमति जताई थी। वहीं सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी अपनी राय जाहिर की है। श्री पवार ने कहा है कि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलाइंस (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मुझे प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्त्वाकांक्षा नहीं है। 2019  के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए हम तीनों नेताओं को देश के भर के विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश करनी चाहिए। एक इंटरव्यू में शरद पवार ने कहा कि पहली बार बसपा को महाराष्ट्र में एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि मायावती साथ आती हैं तो हमें खुशी होगी और इसका फायदा भी होगा।  श्री पवार ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता का रोडमैप बनाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App