सोमवार को रावी में विसर्जित होंगी अटल जी अस्थियां, मौजूद रहेंगे सीएम

By: Aug 25th, 2018 6:51 pm

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक रावी में विसर्जित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कैबिनेट सहयोगियों के साथ सोमवार को चंबा आएंगे। परेल में अस्थि विसर्जन कार्यक्रम और शोकसभा में हिस्सा लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के अस्थि विसर्जन कार्यक्त्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ सांसद शांता कुमार,टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी,स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, कांगड़ा- चंबा के विधायक और पंजाब के भाजपा नेताओं संग संगठन के जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अस्थि कलश संग सांसद शांता कुमार व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार रविवार शाम को बनीखेत पहुंच जाएंगे। रात को यहां रुकने के बाद वे सोमवार सवेरे चंबा पुहंचेंगे। सोमवार सुबह ग्यारह बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हेलिकाप्टर के जरिए चंबा पहुंचेंगे। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को परेल के पास रावी में विसर्जित किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय शिव मंदिर परेल के पास शोकसभा  में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App