सोलन कालेज में कक्षाओं का बहिष्कार

By: Aug 25th, 2018 12:05 am

सोलन – स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ  इंडिया इकाई सोलन द्वारा मांगों के पूरा न होने पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में राज्य कमेटी के आह्वान पर तीन घंटे के लिए कक्षाओं का बहिष्कार किया। कक्षाओं का बहिष्कार छात्र संघ चुनाव की बहाली, पुराने रूसा सिस्टम में सेमेस्टर प्रणाली में पढ़ रहे छात्रों को पुनः मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करने व कालेज के अंदर छात्रों को सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने व कालेज की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए किया गया। इस दौरन संबोधित करते हुए इकाई सचिव पंकज ने कहा कि एसएफआई द्वारा प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव की बहाली व महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन चला हुआ है। एसएफआई का मानना है कि वर्ष 2013 के बाद छात्रों के जनवादी अधिकार छात्र संघ चुनाव पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद एसएफआई लगातार चुनाव की बहाली के लिए संघर्ष रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों के इस आंदोलन को दबाने के लिए वर्तमान में कालेज प्रशासन द्वारा भरपूर प्रयास किया गया व पुलिस बल का प्रयोग करके इस आंदोलन को दबाने की भरपूर कोशिश जा रही है परंतु फिर भी एसएफआई द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ  काफी लंबे समय से यह मांग जारी है। इसके माध्यम से एसएफआई द्वारा मांग कि जा रही है कि कालेजों में प्रत्यक्ष रूप से केंद्रीय छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए, लेकिन इस आंदोलन के इतने लंबे समय  बाद भी अभी तक प्रदेश सरकार का छात्र संघ चुनाव पर रवैया निराशाजनक रहा है, जिसके कारण शुक्रवार मजबूर होकर छात्रों को सरकार के इस रवैये के खिलाफ अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर अपना रोष प्रकट करना पड़ा। एसएफआई ने सरकार को इसके माध्यम चेताया है कि अगर जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए गए तो एसएफआई इससे भी बड़े आंदोलन की तरफ  बढ़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App