सोलन में गले मिलकर दिया भाईचारे का संदेश

By: Aug 23rd, 2018 12:10 am

सोलन- ईद-ऊल-जुहा (बकरीद) का त्योहार सोलन में सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड स्थित जामा मस्जिद में सैकड़ों की तादाद में पहुंचे मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदी की और देश सहित पूरे विश्व के लिए अमन व शांति की दुआ मांगी। हिंदू समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जामा मस्जिद सोलन में सुबह से नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों का पहुंचना शुरू हो गए थे। इस दौरान जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद युनूस ने ईद की नमाज अदा कराई और आपसी भाईचारे, एकता व अमन का संदेश दिया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। उधर, सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों कंडाघाट, परवाणू, धर्मपुर, कसौली, सुबाथू, कुनिहार व अर्की में भी ईद का त्योहार मनाया गया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App