स्कूल भवन का किया निरीक्षण

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

नौहराधार – बरसात के मौसम में छत से पानी टपकने से बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कमरों के अंदर बारिश का पानी टपकने से बच्चे कई बार छाता ओड़ देते हैं। शिक्षकों को भी पढ़ाने में समस्या आ रही है। एक तरफ तो शिक्षा विभाग व सरकार शिक्षा को हाईटेक करने तथा अच्छी शिक्षा देने की बात करती है। दूसरी तरफ स्कूलों के ऐसे हाल हैं जो भौतिक संसाधनों के अभाव में जर्जर हालत में चल रहे हैं। आलम यह है कि कमरे इतने जर्जर स्थिति में हैं कि बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसा ही स्कूल सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र पुन्नरधार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा 16 जुलाई, 2018 को पुन्नरधार स्कूल में छाता लेकर पढ़ रहे छात्र शीर्षक से छपी खबर को प्रमुखता से छापा था। खबर के तुरंत बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आ ही गया, जिसका असर गुरुवार को देखने को मिला जब एसडीएम संगड़ाह ,उपनिदेशक शिक्षा विभाग नाहन तथा एसडीओ लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी खुद मौके पर गए तथा भवन का औचक निरीक्षक किया। गौरतलब है कि इस स्कूल के संस्था प्रधान प्रिंसीपल विभाग के उच्चाधिकारियों को पाठशाला की वास्तुस्थिति बता चुके हैं, लेकिन हालात जस की तस है। स्कूल के प्रबंधन कमेटी तथा प्रिंसीपल को बच्चों को अन्य जगह बैठने के आदेश  दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह भवन बच्चों के लिए बिलकुल असुरक्षित है। उधर, प्रिंसीपल पुन्नरधार प्रकाश चंद ने बताया कि उपमंडलाधिकारी ने इस भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया है। उनके पास आज के समय में सुरक्षित तीन कमरे बचे हैं। इसी में ही अब सभी कक्षाएं लगानी पड़ेंगी या फिर बारिश के समय बच्चों को अवकाश करना पड़ेगा। बाकी नौ लाख की राशि लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवा दिया है। इसके लिए 29 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। बाकी शेष राशि सरकार कबदेती है इसका विभाग के पास पता नहीं है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी ने बताया कि इस भवन के लिए विभाग के पास मात्र नौ लाख रुपए की राशि जमा हुई है। इतनी कम राशि से भवन बनाना नामुमकिन है। यदि सारी राशि जमा होती है तो भवन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App