स्टाफ नहीं मिलने पर होगा प्रदर्शन

By: Aug 5th, 2018 12:05 am

 ददाहू, श्रीरेणुकाजी —श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व सीपीएस विनय कुमार ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि ददाहू कॉलेज स्टॉफ के मुद्दे को लेकर उन्होंने शिमला विधानसभा में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से रेगुलर स्टॉफ के मुद्दे को लेकर मुलाकात की।  उन्होंने कहा कि सीएम को भी पांच अगस्त को ददाहू में होने वाले कॉलेज स्टॉफ को जनाक्रोश प्रदर्शन के बारे में अवगत करवाया। इस बात पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुछ दिनों में नियमित स्टॉफ भेजने का आश्वासन दिया है तथा जनाक्रोश प्रदर्शन को स्थगित करने के लिए कहा है।  विनय कुमार ने कहा कि वह जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस सरकार में खोला गया ददाहू कॉलेज में बच्चों की सही शिक्षा के लिए स्टॉफ भेजना वर्तमान सरकार का दायित्त्व बनता है और इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। विनय कुमार ने बताया कि जनाक्रोश धरना प्रदर्शन सिर्फ सीएम के आश्वासन के बाद 15-20 दिन के लिए स्थगित किया गया है, लेकिन यदि मुख्यमंत्री अपने आश्वासन के अनुसार कॉलेज को स्टॉफ नहीं भेजते हैं तो कांग्रेस पार्टी रेणुका की जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी तथा चक्का जाम व पुतले फूंकने का काम करेगी।  यदि फिर भी स्टॉफ नहीं भेजा गया तो वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी होगा और हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App