स्विट्जरलैंड में प्लेन क्रैश, 20 लोगों की मौत

By: Aug 6th, 2018 12:02 am

जिनेवा – स्विट्जरलैंड के पहाड़ों में द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का एक पुराना विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 20 लोगों की मौत का अंदेशा है। एक समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि जंकर जेयू52 एचबी-एचओटी विमान का निर्माण 1939 में जर्मनी में हुआ था। यह विमान जेयू कंपनी का था जिसका ताल्लुक स्विस वायु सेना से है। जंकर विमान में 17 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार हो सकते हैं। यह देश के पूर्वी हिस्से में पिज सेगनास पर्वत पर करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जर्मन भाषा के अखबार ब्लिक के मुताबिक विमान में उसकी क्षमता के अनुरूप लोग सवार थे। इससे 20 लोगों की मौत होने का अंदेशा है। पुलिस ने रविवार सुबह तक हताहतों की औपचारिक संख्या नहीं बताई है, लेकिन इतना कहा है कि पांच हेलिकॉप्टर खोज एवं बचाव अभियान में शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App