हंदवाड़ा में दबोचे दो आतंकी

By: Aug 20th, 2018 12:06 am

तलाशी अभियान के दौरान सेना को मिली बड़ी कामयाबी

श्रीनगर – सेना को हंदवाड़ा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली है। वहां जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने हंदवाड़ा क्षेत्र में तलाशी अभियान चल रहा था। इसी दौरान सेना ने वहां दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बड़ी मात्रा हथियार बरामद किए गए हैं। उधर, उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिला के कस्तूरी नार के समीप सुरक्षा बलों ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर अलर्ट सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक समूह को भारतीय सीमा में घुसते देखा। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को समर्पण के लिए ललकारा। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के बीच चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इससे पहले इसी तरह की घटना में शनिवार रात सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिला के तंगधार सेक्टर में पीओके की ओर से घुसपैठ का प्रयास कर रहे तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।  इसी बीच जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाड़ा जिला में नियंत्रण रेखा के समीप बारूदी सुरंग विस्फोट से सेना का एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 57वीं राष्ट्रीय रायफल्स के जवान शनिवार की शाम नियंत्रण रेखा के समीप गुलाब चौकी में नियमित गश्त पर थे। इसी दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट से एक जवान घायल हो गया। उसे तत्काल सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान दलबीर सिंह के रूप में की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App