हमीरपुर के दो युवक डेंगू की चपेट में

By: Aug 21st, 2018 2:44 pm

सुजानपुर — बिलासपुर जिला के बाद हमीरपुर में भी डेंगू ने दस्तक देते ही दो लोगों को शिकार बनाया है। डेंगू से पीडि़त दोनों रोगी वर्तमान में प्राइमरी हैल्थ सेंटर ऊहल स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। सोमनाथ पुत्र पर्स राम प्रणाली पंचायत ऊहल का रहने वाला है। इसके साथ ही रविंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक चंद भटेड़ा तहसील टौणीदेवी का रहने वाला है। दोनों ही युवक प्रदेश के बाहर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं। एक दिल्ली में और दूसरा प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में कार्यरत है। दोनों युवक नौकरी के दौरान ही बुखार से पीडि़त हुए थे और ऐसी हालत में अपने घर पहुंचे थे। घर पहुंचते ही उन्होंने जब चैकअप करवाया तो उनमें डेंगू के लक्षण सामने आए। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डा. अभिषेक राणा ने बताया कि दोनों का इलाज शुरू कर दिया गया है। डा. अभिषेक राणा ने लोगों से डेंगू को लेकर सतर्क रहने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App